किसानों को हर हाल में मिले योजनाओं का लाभ : रामनिवास 

Advertisements

किसानों को हर हाल में मिले योजनाओं का लाभ : रामनिवास

उपायुक्त ने की कृषि समेत विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, गव्य विकास और उद्यानिकी समेत विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसान हितैषी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, डेयरी योजना, पशुधन विकास, केज कल्चर, बायोफ्लॉक मत्स्य पालन, उद्यान विकास, संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, कृषि ऋण माफी योजना, वर्मी कम्पोस्ट, और बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

उपायुक्त ने सबसे पहले सभी विभागों से व्यय विवरण की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे किसानों और पशुपालकों से संबंधित योजनाओं में योग्य लाभुकों को अच्छादित करें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही कृषि ऋण माफी योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया।

पशुपालन, मत्स्य और गव्य विकास योजनाओं में गति लाने के निर्देश

डेयरी और पशुधन योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने इसमें और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने मत्स्य विभाग को निर्देश दिया कि आदिम जनजातीय परिवारों को जागरूक कर उन्हें मत्स्य पालन से जोड़ें, साथ ही बायोफ्लॉक तकनीक को अपनाकर मछली बीज एवं उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करें ताकि गिरिडीह मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।

उद्यान और फूलों की खेती पर विशेष बल

उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने जिले में नर्सरी विकास, संरक्षित फूलों की खेती, और अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी प्रयास करने को कहा। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट की स्थिति में सुधार लाने और क्रियान्वित योजनाओं का जमीनी सत्यापन एजेंसियों के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।

सहकारिता विभाग को फसल बीमा योजना पर रिपोर्ट देने का निर्देश

सहकारिता विभाग द्वारा संचालित बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से लागू हों, यह सुनिश्चित करें। किसी भी योजना में समस्या होने पर उन्हें अविलंब सूचित किया जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top