किसानों की उन्नति से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव : मथुरा 

Advertisements

किसानों की उन्नति से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव : मथुरा

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को टुंडी एवं पूर्वी टुंडी का प्रखंड स्तरीय किसान मेला, प्रदर्शनी सह गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों द्वारा लगाए गए उन्नत फसलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और किसानों से सीधे संवाद किया।

मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि किसानों की उन्नति से ही क्षेत्र और राज्य का समग्र विकास संभव है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें नई तकनीक से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों से पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक एवं जैविक खेती को अपनाने की अपील की।

किसान मेला में कृषि विभाग द्वारा करीब 25 चिन्हित फसल, फल, फूल के साथ-साथ मछली, मुर्गी, बत्तक एवं बकरी पालन करने वाले किसानों द्वारा लाई गई फसलों का पंजीकरण कर प्रदर्शनी में लगाया गया। इसके बाद प्रखंड एवं जिला स्तर की टीम द्वारा मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र एवं कृषि कार्य में उपयोगी फावड़ा आदि देकर सम्मानित किया गया।

वहीं जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में नमिता कुमारी को प्रथम, राज हेम्ब्रम को द्वितीय एवं सूरज कुमार पांडेय को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ।

किसान मेला के दौरान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं उपस्थित कृषि पदाधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों द्वारा खेती की नई तकनीकों एवं सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं और लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम का स्वागत एवं समापन भाषण टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने किया, जबकि संचालन प्रभारी कृषि पदाधिकारी बबलेश शाह ने किया।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिशेख मिश्रा, टुंडी के प्रभारी अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, जिला कृषि अभियंता अभय बाड़ा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमारी कंचन, लातेहार कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. देवकांत प्रसाद, वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद सिंह, निर्मल पांडे, दिवाकर मिश्रा के अलावा टुंडी प्रमुख मालती मरांडी, जिला परिषद सदस्या मीणा हेम्ब्रम, मुखिया विजय मंडल, बसंत नारायण तिवारी, रेखा देवी, गरीबन बीवी, बीटीएम संतोष सिंह, फूलचंद किस्कू, रसीद अंसारी, मोहम्मद ततबीर आलम तथा टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के कृषक मित्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top