किसानों के लिए खुशखबरी: अब ₹5 लाख तक का सस्ता कृषि ऋण मिलेगा

Advertisements

किसानों के लिए खुशखबरी: अब ₹5 लाख तक का सस्ता कृषि ऋण मिलेगा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : किसानों को सस्ती और सुलभ वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) के तहत ऋण सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी है। केंद्रीय बजट 2025-26 में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।

शनिवार को आयोजित “कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद वेबिनार” में प्रधानमंत्री ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल से किसानों को किफायती दर पर ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी। इस वेबिनार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिवों की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), नाबार्ड (NABARD), अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (SCB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), सहकारी बैंक (STCB और DCCB) सहित देशभर से जुड़े प्रतिनिधि और किसान शामिल हुए।

 

कृषि ऋण को बनाया गया और सरल

 

सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत किसानों को मात्र 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर ऋण देने की सुविधा प्रदान की है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जमानत मुक्त ऋण की सीमा ₹1.6 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख कर दी है। अब किसान अपनी कृषि आवश्यकताओं के लिए ₹5 लाख तक का सस्ता ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

 

कृषि क्षेत्र में निवेश को मिलेगा बढ़ावा

 

यह पहल फसल उत्पादन, पशुपालन, बागवानी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में किसानों की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी। सरकार की योजना के तहत पिछले कुछ वर्षों में 1.44 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों को उपलब्ध कराई गई है।

 

सरकार का उद्देश्य 2029-30 तक कृषि अल्पकालिक ऋण को 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। इस योजना से न केवल किसानों की ऋण सुलभता में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

 

इस नई पहल से किसानों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और वे अपनी कृषि गतिविधियों में अधिक निवेश कर सकेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top