



किसान ने 30 क्विंटल धान बेचकर अधिप्राप्ति केंद्र का किया शुभारंभ

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): गोविंदपुर पैक्स पलटनटांड़ में सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, गोविंदपुर पश्चिम पंचायत की मुखिया ममता देवी, पूर्व प्रमुख डीएन सिंह एवं वीरेंद्र रजक ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि यहां सरकारी दाम पर धान की खरीदारी की जाएगी। प्रमुख एवं मुखिया ने किसानों से अपील की कि आसपास के किसान बिचौलियों को धान नहीं बेचे। इस पैक्स में धान बेचे और ऑनलाइन भुगतान भी प्राप्त करें। प्रबंधक कंसारी चंद्र दास ने कहा कि किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपए का भुगतान किया जाएगा । एमओ अरुण दास ने कहा कि एक सप्ताह में किसानों की बैंक खाता में राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। किसान पंकज महतो ने पैक्स को 30 क्विंटल धान बेचकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर वीएलडब्लू मंटू साव, तपन चंद्र दास, शक्ति पद महतो, कृष्ण दास महंत, अयूब अंसारी आदि मौजूद थे।
