किसान-मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई में आगे रहते थे युधिष्ठिर : आनंद महतो

Advertisements

किसान-मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई में आगे रहते थे युधिष्ठिर : आनंद महतो

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर के भाकपा माले के युवा नेता युधिष्ठिर महतो के आकस्मिक निधन पर उनके गांव कोनारटांड़ स्थित हरि मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाकपा माले के पॉलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व विधायक आनंद महतो ने स्वर्गीय युधिष्ठिर महतो को भाकपा माले का जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि महतो हमेशा किसान-मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई में आगे रहे और उनके निधन से पार्टी और आंदोलन को भारी क्षति हुई है।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक आनंद महतो समेत कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया, जिनमें जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, राजू महतो, निर्मल महतो, ध्रुव महतो, परेश महतो, राजू महतो, शीतल दत्ता, देवाशीष पांडे, दिलीप महतो, रजत महतो, मदन महतो, लक्ष्मण महतो आदि शामिल थे। सभी ने स्वर्गीय महतो के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भाकपा माले के नेता व पूर्व विधायक आनंद महतो ने युधिष्ठिर महतो की जुझारू नेतृत्व क्षमता और सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका की सराहना की। गौरतलब है कि भाकपा माले अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आवाज उठाती रहती है, जैसा कि उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और सभाओं में देखा जा सकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top