
खुशहाली और भाईचारे का पर्व है होली : जोरावर सिंह सलूजा
सद्भावना और एकता के साथ मनाएं त्योहार : रमनप्रीत कौर
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में होली की धूम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और त्योहार का भरपूर आनंद लिया।
इस दिन कक्षा प्रथम से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन था। परीक्षा समाप्त होते ही विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। परीक्षा के बाद सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्लेग्राउंड में एकत्र हुए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूल निदेशक रमनप्रीत कौर, प्राचार्या ममता शर्मा, उप-प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा और अन्य स्टाफ सदस्य भी इस रंगीन उत्सव में शामिल हुए। सभी ने परंपरागत रंगीन वेशभूषा में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया।
प्रार्थना सभा में बताया होली का महत्व दिन की शुरुआत प्रातः प्रार्थना सभा से हुई, जहां प्राचार्या ममता शर्मा और उप-प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने विद्यार्थियों को होली के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
स्कूल निदेशक रमनप्रीत कौर ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्योहार हमारे अंदर उत्साह और नई सोच का संचार करता है और हमारी प्राचीन संस्कृति को जीवित रखता है। उन्होंने सभी को सद्भावना और एकता के साथ यह त्योहार मनाने की अपील की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली खुशहाली और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को होलिका दहन के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें अपनी सभी बुराइयों का त्याग कर सकारात्मकता को अपनाना चाहिए।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस आयोजन में सभी ने मिलकर होली के रंगों में डूबकर सद्भावना और आनंद का अनुभव किया।