



खुशी आउटसोर्सिंग क्षेत्र में सीआईएसएफ-पुलिस की छापेमारी, चार हाइवा कोयला जब्त

डीजे न्यूज, तिसरा,धनबाद : लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी स्थित बीआर कंपनी के समीप खुशी आउटसोर्सिंग परियोजना के पेटी कॉन्ट्रैक्ट देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में बुधवार को एक बार फिर सीआईएसएफ एवं अलकडिहा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान लगभग चार हाइवा अवैध कोयला जब्त किया गया।
छापामारी की भनक लगते ही मौके पर मौजूद कोयला तस्कर भाग खड़े हुए। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा जब्त कोयला जयरामपुर कोलियरी के प्रबंधन को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा परियोजना विस्तार के दौरान पुराने रास्ते को काटे जाने और ओबी हटाने के क्रम में ऊपर ही कोयला मिलने के बाद से क्षेत्र में कोयला चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार कोयला चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब दिन-दहाड़े भी चोरी की जा रही है। दिन में बाइक से और रात के समय एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध कोयला भट्ठों तक कोयला पहुंचाया जा रहा है।
वहीं सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर यह छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में कोयला बरामद हुआ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा और जहां भी इस तरह की सूचना मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।
