खुखरा व नावाडीह के ग्रामीणों को सचिवालय तक पहुंचने में हो रही भारी परेशानी

Advertisements

खुखरा व नावाडीह के ग्रामीणों को सचिवालय तक पहुंचने में हो रही भारी परेशानी
बिना पक्की सड़क और जलजमाव ने बढ़ाई मुश्किलें, शिलान्यास के बाद भी शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा और नावाडीह पंचायतों में सचिवालय भवन तक पहुंचने के रास्ते की बदहाली लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। जहां एक ओर सचिवालय भवन के सामने जलजमाव से भरा गड्ढा ग्रामीणों की राह रोक रहा है, वहीं दूसरी ओर नावाडीह पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए अब तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है।
खुखरा पंचायत सचिवालय के ठीक सामने लंबे समय से एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिसमें सालभर पानी जमा रहता है। विशेषकर बारिश के मौसम में यहां स्थिति और गंभीर हो जाती है। ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे संक्रमण और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। बाइक और साइकिल चालकों के लिए यह मार्ग परेशानी का सबब बन चुका है। नावाडीह पंचायत सचिवालय की स्थिति भी कम गंभीर नहीं है। वहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक कच्ची सड़क है जो बारिश में पूरी तरह खराब हो चुकी है।

पुरन यादव, बबलू विश्वकर्मा, गणेश यादव और शंकर पांडेय जैसे ग्रामीणों ने बताया कि कठवारा चेकनाका से घोरबाद होते हुए गांव तक सड़क बनाने की मांग वर्षों पुरानी है। एक साल पहले विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था, पर अब तक निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई है।
पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने खुखरा सचिवालय के समीप कीचड़ और गंदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र और सरकारी कार्यालय के आसपास इस तरह की दुर्दशा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ जनता, बल्कि पंचायत कर्मियों के लिए भी रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन दोनों पंचायतों के सचिवालय भवनों तक पहुंचने वाले रास्तों को दुरुस्त करे और अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से शुरू करवाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top