खुखरा थाना ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच, प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को हराया

Advertisements

खुखरा थाना ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच, प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को हराया

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रविवार को खुखरा थाना ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच 10-10 ओवर का रोमांचक मुकाबला खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 90 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान भोला पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

मैच का उद्घाटन एएसपी सुरजीत कुमार, एसडीपीओ सुमीत प्रसाद, थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक एवं उपमुखिया गोवर्धन रजक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सोमनाथ पाण्डेय, संजय कुमार, कृष्ण कुमार, प्रकाश मंडल, कैलाश बर्नवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top