
खुखरा शाखा डाकघर देर से खुलने पर ग्रामीणों में नाराजगी
डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : खुखरा में संचालित शाखा डाकघर के देर से खुलने को लेकर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को डाकघर के समय पर न खुलने से परेशान उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर की, जिससे मामला तूल पकड़ लिया।
सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने तत्काल डाकघर के कर्मियों से संपर्क कर स्पष्टीकरण मांगा। बताया गया कि उपभोक्ता अयाज अंसारी, सकी बुल अंसारी, शम्मी अंसारी सहित कई स्कूली बच्चे जरूरी काम से सुबह दस बजे डाकघर पहुंचे थे, लेकिन साढ़े ग्यारह बजे तक डाकघर नहीं खुला। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर डाक विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने बताया कि खुखरा डाकघर में तीन कर्मचारी कार्यरत हैं, इसके बावजूद डाकघर का देर से खुलना मनमानी को दर्शाता है। उन्होंने डाकपाल को निर्देश दिया है कि डाकघर को निर्धारित समय पर खोला जाए, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने भी डाक विभाग से जवाब मांगा है और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश देने की बात कही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि डाकघर को समय पर खोला जाए और उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए।