

खुखरा में श्रमदान से शुरू हुई ‘पुस्तकालय भवन’ बनाने की पहल
डीजे न्यूज, पीरटांड़, (गिरिडीह) :
“श्रम दान – एक नई सोच, एक पहल” कार्यक्रम के तहत रविवार को खुखरा में श्रमदान का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मिलकर वर्ष 1982 में बने एक पुराने जर्जर स्कूल भवन की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य किया।
यह भवन पहले पाठशाला के रूप में प्रयुक्त होता था, परंतु वर्षों से बंद रहने के कारण यह किचड़मय होकर गौशाला जैसी स्थिति में पहुँच गया था। खुखरा के दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर इसकी सफाई की, दरवाजे-खिड़कियाँ लगाईं, और भवन के सामने ईंटें बिछाकर उसे सुदृढ़ रूप दिया। फिलहाल भवन को चारों ओर से घेर दिया गया है ताकि पशु अंदर न जा सकें।
जानकारी के अनुसार, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक और थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के निर्णयानुसार इसी भवन को पुस्तकालय भवन में तब्दील किया जाएगा। इसका उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को एक ऐसा स्थान उपलब्ध कराना है जहाँ वे आकर पुस्तकें पढ़ सकें और शिक्षा से जुड़ सकें।
रविवार को आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम में मुखिया सुनैना पाठक, साहू पेट्रोल पंप के मालिक सहदेव साहू, नीरज बरनवाल, गणेश मंडल, संजय मंडल, राजन मंडल, सचिन कुमार, अब्दुल अंसारी सहित कई ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
