खुखरा में होली मिलिन समारोह 

Advertisements

खुखरा में होली मिलिन समारोह

डीजे न्‍यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा में होली मिलन समारोह का आयोजन पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक के आवास पर किया गया। जहां मुख्य रूप से पीरटांड़ प्रमुख सबिता टुडू, उप प्रमुख महेंद्र प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, खुखरा पंसस केशव पाठक, ओम प्रकाश महतो, शिक्षक निर्मल दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का प्रतीक है। सभी मिलजुल कर होली का त्योहार मनाएं। इस दरम्यान उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही होली की गीत पर सभी लोग जमकर झूमे। मौके पर गजधर मोहली, पिंटू आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial