खुखरा मेला में महिला से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Advertisements

खुखरा मेला में महिला से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

खुखरा दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित मेला घूमने आए एक युवक को महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान हरला डीह ओपी क्षेत्र के कुडको निवासी उमाशंकर शर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, युवक मेला देखने आया था, इसी दौरान उसने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि अपराध या किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top