
खुखरा के खम्हरबाद में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : खुखरा थाना क्षेत्र के खम्हरबाद में शुक्रवार से सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें धनबाद सांसद ढुलू महतो, भाजपा नेता सुरेश साव, श्याम प्रसाद, अजय सिंह, मुन्ना उपाध्याय आदि शामिल हुए। सभी लोग नदी तक पहुंचे और गाजे-बाजे एवं जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
महायज्ञ का आयोजन
खुखरा थाना क्षेत्र के खम्हरबाद में आयोजित इस सात दिवसीय महायज्ञ की तैयारी विगत एक माह से चल रही थी। स्थानीय लोगों के आपसी सहयोग से इस भव्य महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यहां शिव मंदिर का निर्माण किया गया है।
सांसद ढुलू महतो की उपस्थिति
ढुलू महतो का नानी घर खम्हरबाद गांव में है, जिस कारण वह हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं। शुक्रवार को भी सांसद ढुलू महतो अपने नानी घर खम्हरबाद गांव में आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुए और नानी घर भी गए।