Advertisements

खरखरी में कोलकर्मी के आवास में लाखों की चोरी
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी बलदेव बाउरी उर्फ हिप्पी बाउरी के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना बुधवार रात की है। भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस पहुंची और तहकीकात किया। भुक्तभोगी बलदेव ने बताया कि वह खरखरी कालोनी स्थित बीसीसीएल के क्वार्टर में सो रहा था, जबकि बेटा गौरचंद खरखरी बस्ती के मकान में था। रात को गौरचंद घर पर ताला लगाकर अपनी पत्नी को लाने पड़ोस गांव गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने अलमीरा तोड़कर नकद सात हजार सहित 3 लाख के जेवर लेकर चलते बने।