



खरखरी में एक ही रात बिरनी प्रमुख के समधी समेत आठ घरों से लाखों की चोरी

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्यमार्ग पर स्थित खरखरी गांव में गत मंगलवार देर रात करीब 11 बजे से बुधवार सुबह दो बजे तक अज्ञात चोरों ने बिरनी प्रमुख रामु बैठा के समधी स्वर्गीय दुःखी बैठा समेत 8 घरों का दरवाजा तोड़कर नगदी समेत ढाई लाख की सोना चांदी जेवरात व कांशा पीतल बर्तन की चोरी कर ली। घर वाले ठंड में सोते रहे, चोरों ने 8 घरों में चार घंटे तक आराम से चोरी की।
अज्ञात चोरों ने इन घरों में रामधनी राणा, साधु बैठा, भूति बैठा, सुनील बैठा, मंतु बैठा, चरका बैठा, रूपन बैठा के घर से नगदी समेत ढाई लाख का सोना चांदी जेवरात व कांशा पीतल बर्तन, कपड़ा एलसीडी चोरी की है। आठ घरों में से छह घरों में ही चोरी हुई है। चरका बैठा व रूपन बैठा के घर का दरवाजा चोरों ने जरूर तोड़ा है, लेकिन उस घर में किसी का कोई समान नहीं था।
प्रमुख रामु बैठा के समधी स्वर्गीय दुःखी बैठा के घर पर अज्ञात चोरों ने बुधवार अहले सुबह करीब दो बजे धावा बोला है। प्रमुख की समधिन गीता देवी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बड़ी बहू अपने कमरे में बंद कर सोई हुई थी, और मैं अपने कमरे में बिना दरवाजा बंद किए सोई थी। करीब दो बजे रात को घर के छत दरवाजा खुलने जैसा आवाज सुनाई पड़ा। बड़ी बहू ने अपने कमरे से सास को फोन कर बताया कि छत पर आवाज आ रहा है। सास ने बहू से बोली कि बिल्ली दरवाजा में धक्का मारता होगा।
कुछ देर में सास जिस कमरे में सोई हुई थी उस कमरे का दरवाजा बाहर से चोरों ने बंद कर दिया। चोर ने दूसरे कमरे का दरवाजा खोलकर रखा सोना चांदी व कांशा पीतल बर्तन को चोरा ले गए। दरवाजा बंद करने के बाद सास गीता देवी ने अपने बड़ी बहू को फोन पर कहने लगी कि मेरा दरवाजा क्यों बंद कर दी। बहू ने सास से कहा कि हम दरवाजा बंद नहीं किए हैं। बहू ने समझा कि घर में चोर घुसा है। घर के अंदर से हल्ला करने शुरू कर दिया। बहू ने अपने पिता प्रमुख रामु बैठा को दूरभाष पर रात को ही करीब ढाई बजे सूचना दी।
हल्ला होने के बाद चोरों ने रात का लाभ उठाकर खेत के तरफ से जंगल में भाग निकला। घटना की सूचना प्रमुख रामु बैठा ने बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज को दे दिया। थाना प्रभारी ने तुरंत साथ पुलिस बल व प्रमुख अपने समधी के घर पहुंचे। छह पीड़ित गृहस्वामियों से घटना की जानकारी लिया। थाना प्रभारी ने अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रहे हैं।
थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि नगद समेत दो से ढाई लाख की जेवरात व बर्तन की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी रही है। जल्द ही खुलासा होगी।



