खपरैल का मकान धराशायी, तीन जख्मी 

Advertisements

खपरैल का मकान धराशायी, तीन जख्मी

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

सोमवार को सुबह से हो रही बारिश के दौरान भीखराजपुर निवासी हसनैन अहमद के खपरैल का मकान धराशायी हो गया। घटना के समय

परिवार के सदस्य घर में ही थे। घर के ध्वस्त होने का आभास होने पर सभी लोग बाहर निकलने लगे। इस दौरान हसनैन की माता मुस्तरीन खातून, पुत्री शमा परवीन तथा शाहीन मलवे की चपेट में आकर जख्मी हो ग ए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा क्षेत्र  कई कच्चे मकान एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top