खोरीमहुआ में राजस्व व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की समीक्षा बैठक

Advertisements

खोरीमहुआ में राजस्व व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की समीक्षा बैठक

पारदर्शिता, समयबद्धता और संवेदनशीलता को प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : अनिमेष रंजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में राजस्व प्रशासन को अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीओ कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समग्र समीक्षा करना और सुधार के लिए प्रभावी निर्देश देना था।

राजस्व सेवाओं में सुधार हेतु स्पष्ट निर्देश

एसडीओ श्री रंजन ने बैठक के दौरान कहा कि आम जनता को राजस्व से जुड़ी सेवाएं पूर्ण पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के साथ उपलब्ध कराना हर राजस्व कर्मी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनावश्यक विलंब या टालमटोल की प्रवृत्ति को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषी कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा किए गए प्रमुख बिंदु

बैठक में जिन विषयों की समीक्षा की गई, वे इस प्रकार हैं:

ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रगति

सीमांकन एवं स्थल निरीक्षण की प्रक्रिया

भूमि विवादों का त्वरित निपटारा

वंशावली सत्यापन में पारदर्शिता

अवैध अतिक्रमण की स्थिति और कार्रवाई

भू-सर्वेक्षण से जुड़ी समस्याएं और समाधान

दिए गए विशेष निर्देश

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए

✔ बिचौलियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए, जिससे राजस्व प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और आमजन को परेशानी से बचाया जा सके।

✔ दाखिल-खारिज से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

✔ सीमांकन विवादों का निपटारा स्थल निरीक्षण के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए।

✔ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की अद्यतन सूची तैयार कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की जाए।

✔ हर अधिकारी आमजन को संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तापूर्ण राजस्व सेवाएं प्रदान करें।

निष्पक्षता और जवाबदेही पर बल

रंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निष्पक्षता, उत्तरदायित्व एवं तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि राजस्व सेवाएं जनता तक प्रभावी, सरल एवं निर्बाध रूप से पहुँच सकें। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने अंचल की स्थिति से अवगत कराया और राजस्व व्यवस्था को अधिक सक्षम एवं उत्तरदायी बनाने हेतु पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top