खोरीमहुआ एसडीएम ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर की रातभर छापामारी, तीन वाहन जब्त

Advertisements

खोरीमहुआ एसडीएम ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर की रातभर छापामारी, तीन वाहन जब्त

गैरकानूनी कार्य किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : अनिमेष रंजन

डीजे न्यूज, राजधनवार(गिरिडीह) : खोरीमहुआ अनुमण्डल प्रशासन ने अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने की दिशा में सख्त कदम उठाते हुए धनवार प्रखण्ड में बीती रात विशेष छापामारी अभियान चलाया। अनुमण्डल पदाधिकारी अनिमेष रंजन के नेतृत्व में संचालित इस कार्रवाई में कई स्थानों पर सघन गश्ती की गई और वाहनों की विस्तृत जांच की गई।

प्रशासन द्वारा सोमवार की रात में की गई इस कार्रवाई के दौरान तीन वाहनों को रोका गया। जांच में पाया गया कि ये वाहन बोल्डर/पत्थर से लदे हुए थे और बिना वाहन चालान के ओवरलोडिंग की स्थिति में संचालित किए जा रहे थे।

जब्त किए गए वाहनों की सूची इस प्रकार है—

वाहन संख्या – JH11P-5820

वाहन संख्या – JH11AT-6983

वाहन संख्या – JH11P-6860

इन तीनों वाहनों को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर तुरंत जब्त कर लिया गया। वाहनों को सुरक्षित अभिरक्षा हेतु घोड़थम्बा ओपी. में रखा गया है। साथ ही खनन और परिवहन अधिनियमों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। अनुमण्डल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुँचता है, साथ ही ओवरलोडिंग से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है। ऐसे गैरकानूनी कार्य किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन निरंतर छापामारी अभियान चलाएगा और बिना चालान अथवा ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों और गिरोहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा आगे और व्यापक अभियान चलाए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top