
खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के लिपिक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा
डीसीएलआर के नाम पर ले रहा था रिश्वत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने शुक्रवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित एक लिपिक को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनीष कुमार भारती (उम्र 32 वर्ष) निवासी श्रीराम नगर, पचम्बा, गिरिडीह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, परिवादी की पत्नी झुना खातून के नाम से म्यूटेशन अपील वाद संख्या 74/2024-25 डीसीएलआर न्यायालय, खोरीमहुआ में लंबित था। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब परिवादी कार्यालय पहुँचा, तो वहां पदस्थापित लिपिक मनीष कुमार भारती ने डीसीएलआर के नाम पर 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की और कहा कि भुगतान के बाद ही वाद में आदेश पारित किया जाएगा।
परिवादी ने इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद को शिकायत दी। सत्यापन में आरोप सही पाए जाने पर ACB ने कांड संख्या 05/2025 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की योजना बनाई।