

























































खलिहान में लगी आग, हजारों की बिचाली खाक

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): केदवाटांड़ मोड़ निवासी किशन महतो के खलिहान में मंगलवार आधी रात को आग लग जाने से हजारों की बिचाली जलकर राख हो गई । अपनी दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार की नजर खलिहान से उठती आग की लपटों पर पड़ी। दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अगल बगल के लोग उधर दौड़े और आग बुझाने में जुट गए । बलियापुर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए । घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक हजारों की क्षति हो चुकी थी। घटना के बाद पीड़ित किसान के समक्ष मवेशियों के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है । आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है। मालूम हो कि घटनास्थल के अगल-बगल कई अवैध शराब के अड्डे संचालित है जहां रात दिन शराबियों का आना-जाना लगा रहता है। संभवत ऐसे लोगों द्वारा जलती सिगरेट या बीड़ी खलिहान की ओर फेंक दिया गया हो जिससे अगलगी की उक्त घटना घटने की चर्चा की जा रही है।



