खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा, विजेताओं को मिला सम्मान

Advertisements

खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा, विजेताओं को मिला सम्मान

करमाटांड़ में ‘खेलो झारखंड’ प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

डीजे न्यूज, करमाटांड़, (संवाददाता) : करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को ‘खेलो झारखंड’ प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। दो दिनों तक चली इस खेल महोत्सव में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

समापन दिवस पर कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी और फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने जीत के लिए जी-जान लगा दी, जिससे मैदान पर दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।

प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता

अंडर-14 बालक कबड्डी : विजेता – उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरासोल, उपविजेता – उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया

अंडर-14 बालिका कबड्डी व खो-खो : विजेता – झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, करमाटांड़

अंडर-17 बालक खो-खो : विजेता – गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय, करमाटांड़, उपविजेता – उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया

अंडर-14 बालक एवं बालिका रस्सा-कस्सी : विजेता – उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालाझरिया, उपविजेता – पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारी

अंडर-14 बालक खो-खो : विजेता – उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारी

पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के चेहरों पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी, वहीं उपविजेता टीमों ने भी शानदार खेल दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

संचालन विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक निवास कुमार मंडल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक नीतेश सेन, बीआरपी सरफराज, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, शिक्षक विद्यासागर, रामाशीष लाल, मनोज हेम्ब्रम, अजित कुमार तिवारी, परिमल मिश्रा, देवनारायण गुप्ता, सुधीर दास, खुर्शीद अनवर, दीपक कुमार निर्भय, सहायक अध्यापक विजय वर्मन, राजेश कुमार, सोमनाथ सिंह, शिक्षिका सुमन कुमारी, जयंती रानी, बाबोनी बास्की, सुष्मिता दे, खुशबु किस्कू, किरण कुमारी, सीआरपी मकसूद अंसारी, राजेश गुप्ता, विनय भैया, ललन कुमार सहित अन्य नोडल और सहायक शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top