


















































खेती की जमीन पर पेड़ लगाने का विरोध, लेवड़िया में ग्राम सभा के जरिए फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

डीजे न्यूज तिसरी,गिरिडीह :
तिसरी प्रखंड की गुमगी पंचायत अंतर्गत लेवड़िया गांव में मंगलवार को वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा आयोजित की गई। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि जुटे और अपनी खेती की जमीन पर घेराबंदी कर वृक्षारोपण किए जाने का कड़ा विरोध किया।
सभा में धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को जिला उपायुक्त एवं राज्य सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा।
जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत ने कहा कि लेवड़िया गांव के लोग सैकड़ों वर्षों से इसी जमीन पर खेती कर जीवनयापन कर रहे हैं। अचानक वन विभाग द्वारा घेराबंदी कर पेड़ लगाए जाने से ग्रामीणों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यही जमीन छीन ली गई तो ग्रामीण परिवार कहां जाएंगे।
ग्राम सभा में गुमगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश राउत, ककणी पंचायत के मुखिया हासिमुद्दीन अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने एकमत होकर वन विभाग की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए उसे तत्काल रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।



