

खेलो झारखंड : जामताड़ा, करमाटांड़ व नाला की टीमों का रहा दबदबा
डीजे न्यूज, जामताड़ा : आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में आयोजित त्रिदिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मुकाबलों में रोमांच देखने को मिला। अंडर-19 वॉलीबॉल बालक वर्ग में जामताड़ा की टीम विजयी रही जबकि नाला उपविजेता रही। वहीं अंडर-17 वॉलीबॉल बालक वर्ग में नाला ने बाजी मारी और नारायणपुर की टीम को उपविजेता से संतोष करना पड़ा।
खो-खो प्रतियोगिताओं में भी जामताड़ा व नाला की टीमों का दबदबा रहा। अंडर-14 बालिका वर्ग में जामताड़ा की टीम ने विजय हासिल की, जबकि कुण्डहित उपविजेता रही। अंडर-17 बालिका वर्ग में जामताड़ा ने जीत दर्ज की और नाला को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। वहीं अंडर-17 बालिका के अन्य खो-खो प्रतियोगिता में नाला विजेता रही और कुण्डहित उपविजेता रही।
फुटबॉल मुकाबलों में करमाटांड़-विद्यासागर, नाला और जामताड़ा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 बालक वर्ग में करमाटांड़-विद्यासागर विजेता रही जबकि जामताड़ा उपविजेता रही। अंडर-14 बालिका वर्ग में नाला विजेता रही और करमाटांड़ को उपविजेता स्थान मिला। अंडर-19 बालिका वर्ग में जामताड़ा ने जीत हासिल की जबकि नाला उपविजेता रही।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति और एडीपीओ मनोज कुमार ने विजेताओं और उपविजेताओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन के सफल संचालन में शिक्षक व शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
