खेलकूद से बढ़ता है उत्साह और मनोबल: मुख्यमंत्री

Advertisements

खेलकूद से बढ़ता है उत्साह और मनोबल: मुख्यमंत्री

हेमन्त सोरेन ने विजेताओं को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, रांची :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, गृह रक्षा वाहिनी, धुर्वा, रांची में आयोजित झारखंड राज्य गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों के प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के कर्मी राज्य सरकार के अभिन्न अंग हैं, जो शहरों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर ये कर्मी आम जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर रहते हैं।

खेलकूद से बढ़ता है उत्साह और मनोबल: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जीवन में खेलकूद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि व्यस्त जीवनशैली में तनाव को दूर करने में खेलकूद अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कर्मियों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।

उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के कर्मियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और अनुशासन की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आपसी समन्वय और टीम भावना को मजबूत करती हैं।

विजेताओं को दी बधाई, किया सम्मानित

समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में कई गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा अनिल पालटा, एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे, जोनल आईजी रांची अखिलेश झा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top