


खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा : जयराम महतो 

बलियापुर के बाघमारा में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जमालडी ने 26 रनों से जीती ट्रॉफी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर प्रखंड के बाघमारा गांव में मंगलवार को आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जमालडी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ादहा की टीम को 26 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में जमालडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ादहा की टीम निर्धारित ओवर में केवल 70 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
मैच के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जयराम महतो ने खेलकूद को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार मेहनत करने की प्रेरणा दी।



