खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क के साथ खेलें : सावित्री देवी

Advertisements

खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क के साथ खेलें : सावित्री देवी

डोमगढ़ में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, फुटबॉल मैच से हुआ आगाज़
डीजे न्यूज़ तिसरा(धनबाद) : डोमगढ़ स्थित एएनसी ग्राउंड में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। यह खेल महोत्सव 14 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा क्षेत्र में खेल संस्कृति को सशक्त बनाना है।
आज के उद्घाटन कार्यक्रम में फुटबॉल मैच का इनॉगरेशन सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क के साथ खेलने का संदेश दिया। उद्घाटन के दौरान उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर तारा देवी, धरणीधर मंडल, घनश्याम ग्रोवर, बलदेव महतो, राघव तिवारी, टिंकू महतो, मनोज मिश्रा, प्रकाश बाऊरी, अरविंद सिंह, विद्युत चक्रवर्ती, सुनील मोदक, मनबोध रवानी सहित कई गणमान्य अतिथि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। इस मंच से स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और क्षेत्र में खेल के प्रति रुचि एवं सहभागिता और अधिक बढ़ेगी।
फुटबॉल मैच के उद्घाटन के साथ ही सांसद खेल महोत्सव ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का संचार कर दिया है। आगामी दिनों में विभिन्न खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शक भाग लेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top