खेदवारा–चिताखारो मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

Advertisements

खेदवारा–चिताखारो मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चिताखारो–खेदवारा नदी पुल के समीप रविवार देर रात करीब नौ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेदवारा से अपने समधिन के श्राद्धक्रम में गरुड़पुराण सुनकर कार से घर लौट रहे व्यक्ति की गाड़ी असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार मालिक व चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जेएच 10सी 9569 नंबर की कार चिताखारो की ओर जा रही थी। इसी दौरान पुल के समीप वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो देखा कि कार खाई में पड़ी हुई है और उसमें सवार लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह, स्थानीय मुखिया कंचन देवी के ससुर ईश्वर मंडल, पंसस प्रतिनिधि राजू मंडल एवं जीप सदस्य सूरज सुमन को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से खाई में गिरी कार से घायलों को बाहर निकाला गया।

हादसे में मृतक की पहचान चिताखारो निवासी 58 वर्षीय सुकर मंडल के रूप में हुई है, जो कार के मालिक व चालक थे। वहीं घायलों में वेराहीटांड निवासी 40 वर्षीय मनोज मरांडी एवं उनके चचेरे दामाद 35 वर्षीय मोटका मरांडी शामिल हैं। तीनों को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुकर मंडल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को घर लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ओपी प्रभारी ने रात्रि में ही शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को विधिवत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सोमवार शाम ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया गया कि मृतक सुकर मंडल अपने समधी चुरामन मंडल की पत्नी के श्राद्धक्रम में गरुड़पुराण सुनने खेदवारा गए थे और लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। घर से महज करीब पौन किलोमीटर पहले यह दुर्घटना घट गई। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी जसिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top