खानुडीह स्टेशन पर बीसीसीएल कर्मी की पत्नी की मौत, पारसनाथ की रहने वाली थी मृतका, आनंद-विहार एक्सप्रेस से आ रही थी धनबाद

Advertisements

खानुडीह स्टेशन पर बीसीसीएल कर्मी की पत्नी की मौत,

पारसनाथ की रहने वाली थी मृतका,

आनंद-विहार एक्सप्रेस से आ रही थी धनबाद
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): खानुडीह रेलवे स्टेशन पर आनंद बिहार एक्सप्रेस से गिरकर 38 वर्षीय महिला की मौत बुधवार को हो गयी। महिला की पहचान पारसनाथ निवासी सुनील पाठक की पत्नी के रूप में हुई हैं। सुनील पाठक बीसीसीएल कोयला भवन, धनबाद में कार्यरत हैं। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मृतका धनबाद के लिए पारसनाथ स्टेशन से आनंद बिहार एक्सप्रेस में सवार हुई थी। जब रिंकी को पता चला की  यह ट्रेन धनबाद नहीं जाएगी तब वह खानुडीह स्टेशन पर उतरने की कोशिश की। इसी दौरान वह प्लेटफार्म पर गिर गयी। उनके माथे में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सुचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई संजय कुमार,  बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार घटनास्थल पहुंचकर घायल रिंकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा पहुंचाया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पर रिंकी के पडोसी हॉस्पिटल पहुंचे। पड़ोसियों ने बताया की रिंकी का पति सुनील पाठक बीसीसीएल कोयला भवन, धनबाद में कार्यरत हैं। रिकी धनबाद आने के लिए ट्रेन  पर चढ़ी थी। खानुडीह स्टेशन पर गिरने की जानकारी मिली। हॉस्पिटल आने पर पता चला की उनकी मौत हो चुकी हैं.।
घटना के बाद आरपीएफ ने शव का पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top