
खानुडीह के ग्रामीणों ने रोका परिवहन कार्य
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बिजली, पानी सहित अन्य मांगों को लेकर आजसू पार्टी के बैनर तले खानुडीह बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को मधुबन कोल वाशरी के रेलवे साइडिंग का काम बाधित कर वहीं धरना पर बैठ ग ए। धरना के चलते कोल परिवहन एवं रैक लोडिंग का कार्य ठप पड़ गया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि खानुडीह पंचायत के ग्रामीणों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा रोजगार देना बीसीसीएल के पॉलिसी में है। यहां के ग्रामीण प्रदूषण की मार झेल रहे है। प्रदूषण के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जब तक ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक परिवहन एवं रैक लोडिंग का काम चलने नहीं देंगे। मौके पर खानूडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो, पिंकू पांडेय, खानू महतो, आजसू नेता शंकर महतो, राजेश महतो, अमरेंद्र पासवान, अमृत मांझी, संदीप पांडेय, कोकिल रवानी, अरुण रजवार, हीरालाल मुर्मू, कमलेश महतो, दीपू पांडेय, पिंटू महतो, कुलदीप पांडेय, संतोष महतो, विक्रम महतो, खोगन रविदास, मालो देवी, बांधनी देवी, कांति देवी, फुलया देवी, कुसनी देवी, किरण देवी, सुगवा देवी, कौशल्या देवी मौजूद थे।