खंडोली की हरी-भरी वादियों में गूंजा नव शिक्षकों का स्वागत-संगीत

Advertisements

खंडोली की हरी-भरी वादियों में गूंजा नव शिक्षकों का स्वागत-संगीत

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

रविवार को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली की मनोरम प्राकृतिक छटा के बीच अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा नव चयनित शिक्षकों के लिए भव्य स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुनील टुडू, उपाध्यक्ष फ्रैंशिश मुर्मू ने संयुक्त रूप से की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिनोद राम ने नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनका सम्मान ही शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने शिक्षकों से निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिले से आए प्रतिनिधियों मनोज राय, बिनोद चौधरी, कृपा शंकर एवं आसिफ अली की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस दौरान नव शिक्षकों का फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा उन्हें संघ की गतिविधियों, शिक्षकों के अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

नव चयनित शिक्षकों आशीष सुमन, रविशंकर, शाहिद अंजुम, सुनील किस्कू सहित अन्य ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन उन्हें प्रेरित करते हैं और संगठन से जुड़कर अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से समझने का अवसर प्रदान करते हैं।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक वक्तव्यों ने वातावरण को जीवंत बना दिया। संघ की ओर से यह भी घोषणा की गई कि आगामी दिनों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, कार्यशालाएं एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा मिल सके।

यह आयोजन न केवल नव शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि पूरे जिले में शिक्षक समुदाय के बीच एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करने में सफल रहा। खंडोली की प्राकृतिक सुंदरता ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।

इस मौके पर रंजीत कुमार, रामचंद्र महतो, पीटर किस्कू, मितेन्द्र नारायण साहू, अशोक वर्मा, बालकृष्ण सिन्हा, सुनीता मैम, हरिनंदन कुमार, अंबिका महतो, शिशिर बरनवाल, मनोज तिवारी सहित कई शिक्षक व संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top