खंडोली डैम‌ के नजारे को देखने उमड़ रही भीड़, प्रशासन ने भीड़ न लगाने, सुरक्षा दूरी बनाए रखने की जारी की अपील 

Advertisements

खंडोली डैम‌ के नजारे को देखने उमड़ रही भीड़, प्रशासन ने भीड़ न लगाने, सुरक्षा दूरी बनाए रखने की जारी की अपील

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

लगातार हो रही झमाझम बारिश का असर अब खंडोली डैम पर साफ दिखने लगा है।  डैम का जलस्तर इतना बढ़ गया कि गेट के ऊपर से पानी बहने लगा। इस नजारे को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। बच्चे, युवा और परिवार डैम पहुंचकर बहते पानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं।

हालांकि प्रशासन ने इस पर गंभीरता दिखाई है। अफसरों ने डैम के किनारों भीड़ न लगाने, सुरक्षा दूरी बनाए रखने और बच्चों को दूर रखने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि बारिश अभी थमी नहीं है, ऐसे में किसी भी समय पानी का बहाव और तेज हो सकता है। उपायुक्त रामनिवास यादव लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि जलस्रोत वाले जगह पर भीड़ ना लगाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top