

खान हादसा: तीसरे दिन नया खुलासा, एक और शव बरामद, महिला अब भी लापता
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत एकीकृत वेस्ट मोदीडीह-केशलपुर कोलियरी में संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना के 400 सौ फीट गहरी खुली खदान में शुक्रवार को हुई घटना के तीसरे दिन रविवार को नया खुलासा हुआ है। वैन पर सवार आउटसोर्सिंग कर्मियों के अलावा कोयला चुन रहे दो अन्य भी घटना के शिकार हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने शनिवार को अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के धनबाद भेजा था। उस शव की पहचान लकरका 14 नंबर निवासी संतोष तुरी के रूप में हुई है। इसका खुलासा मृतक की बहन पुनपुन देवी ने की है। पुनपुन ने बताया कि उनका भाई संतोष तुरी और भाभी सोनिया देवी कोयला चुनने ग ए थे। पुनपुन देवी ने रोते-बिलखते कहा कि उनकी भाभी घर से बच्चों से यह कहकर निकली थीं कि घर में खाने-पीने का सामान नहीं है। उन्होंने कहा था कि “एक-दो बोरा कोयला चुनकर बेच देंगे तो शाम में राशन लाएंगे।” लेकिन उसी दिन से दोनों लापता हैं।
तीन दिन की खोजबीन के बाद संतोष तुरी का शव एस एन एम एमसीएच धनबाद में मिला है। वहां जाने पर अपने भाई के रूप में पहचान किया। जबकि सोनिया देवी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने अभी भी घटनास्थल पर ही शव के दबे होने की आशंका जताई है।
इस हादसे से मृतक के 11 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार प्रशासन से राहत और न्याय की गुहार लगा रही है।
