खाद्यान्न का भंडारण पूरी सावधानी और मानकों के अनुरूप करेंं अधिकारी : रामनिवास यादव  उपायुक्त ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय जमुआ का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति व भोजन का लिया जायजा 

Advertisements

खाद्यान्न का भंडारण पूरी सावधानी और मानकों के अनुरूप करेंं अधिकारी : रामनिवास यादव

उपायुक्त ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय जमुआ का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति व भोजन का लिया जायजा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला अंतर्गत विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जमुआ प्रखंड की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण कर उसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस क्रम में उपायुक्त ने अनाज गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्यान्नों की गुणवत्ता, सुरक्षा और रख-रखाव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बरसात में नमी से बचाव के उपाय, कीटनाशकों के उपयोग की प्रक्रिया और खाद्यान्न वितरण योजना से संबंधित जानकारी की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने अधिकारियों को खाद्यान्न का भंडारण पूरी सावधानी और मानकों के अनुरूप करने का निर्देश दिया ताकि जनवितरण प्रणाली के लाभुकों तक खाद्यान्न समय पर पहुंच सके। इसके अलावा उपायुक्त ने अनाज गोदाम में रजिस्टर पंजी की भी जांच की। इसके उपरांत उपायुक्त ने पुल पुलिया और कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, भोजन आदि का जायजा लिया। साथ ही किचेन शेड, भोजन की गुणवत्ता आदि की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ, अंचलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top