खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्ती, गिरिडीह में राशन दुकानों व मसाला कारखानों पर छापेमारी

Advertisements

खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्ती, गिरिडीह में राशन दुकानों व मसाला कारखानों पर छापेमारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सोमवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर राशन दुकानों, मसाला कारखानों एवं मिठाई दुकानों की जांच की गई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजा कुमार द्वारा IMS रोड स्थित न्यू झारखंड शिव शक्ति मसाला कारखाना का निरीक्षण किया गया, जहां बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस एवं बिना एफएसएसएआई नंबर के मसालों की पैकिंग की जा रही थी। इसके अलावा कारखाने के परिसर में भारी गंदगी भी पाई गई। इस पर संबंधित संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा सात दिनों के भीतर फूड सेफ्टी लाइसेंस बनवाने का नोटिस जारी किया गया। साथ ही कारखाने में बने सभी खाद्य पदार्थ जैसे सत्तू, बेसन, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, सूजी आदि को तत्काल जब्त कर लिया गया।

इसी क्रम में गद्दी मोहल्ला एवं शिव मोहल्ला स्थित खाद्य दुकानों की भी जांच की गई। सुमन कुमार (सुमन स्टोर) की दुकान से बच्चों के खाने वाले चिप्स “बच्चा पार्टी” को जब्त किया गया, जिसमें बैच नंबर, निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी डेट अंकित नहीं था। साथ ही प्रतिष्ठान के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस भी नहीं पाया गया। इस पर दुकानदार पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया एवं सात दिनों के भीतर फूड सेफ्टी लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार साव, नरेश चौधरी (न्यू बाल गोपाल मिष्ठान) एवं विकास कुमार सहित अन्य दुकानदारों को भी नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के भीतर फूड सेफ्टी लाइसेंस बनवाने का आदेश दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top