
केशरगढ़ा के लोकल सेल मजदूर के बेटा ने जेपीएससी में लहराया परचम, तीन बेटों में एक एयर फोर्स में तो दूसरा बीसीसीएल में ओवरमैन, बेटी हैं शिक्षिका
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बाघमारा प्रखंड के केशरगढ़ा निवासी अरुण चौधरी व सुमित्रा देवी के पुत्र विवेक कुमार चौधरी ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 63वां रैंक प्राप्त किया है। उन्हें यह सफलता दूसरी प्रयास में मिली है। विवेक की इस सफलता से परिवार व गांव के लोग काफी खुश हैं। परिजन मिठाई बांट कर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
परिजन व गुरूजनों को दिया सफलता का श्रेय
जेपीएससी की परीक्षा में परचम लहराने वाले विवेक ने सफलता का श्रेय परिजनों के साथ-साथ गुरूजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि एसएस हाईस्कूल बाघमारा से 83 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। डीएवी दुग्दा से इंटर की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद इग्नू से 70 प्रतिशत अंक लाकर स्नातक पूरी की। विवेक ने कहा कि वह दिल्ली में रहकर 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी कर जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत व लगन से पढ़ाई करने से किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
पिता लोकल सेल में मजदूर
विवेक के पिता अरुण ने बताया कि वह लोकल सेल में मजदूरी का कार्य करते थे। मजदूरी का अधिकतर पैसा बच्चों की पढ़ाई लिखाई में लगाते थे। काफी संघर्ष कर घर परिवार चलाते थे। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा धर्मेंद्र कुमार चौधरी एयर फोर्स में सार्जेन्ट ऑफिसर हैं। दूसरा बेटा बीसीसीएल में ओवरमैन के पद पर है। वही तीसरा पुत्र विवेक ने इस बार जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल किया है। पुत्री सुप्रिया कुमारी शिक्षक हैं।