
केशरगढ़ में चाल धंसने से मजदूरों की हुई मौत के जिम्मेवार कौन: हलधर महतो
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बाघमारा के केशरगढ़ में बीसीसीएल के चमगादड़ माइंस में अवैध खनन के दौरान मंगलवार रात चाल धंसने और कोयला काट रहे मजदूरों की हुई मौत के मामले में भाकपा माले
पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने गंभीर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन, सीआइएस एफ एवं जिला प्रशासन की मिलीभगत से पूरे बाघमारा क्षेत्र में अवैध कोयला का धंधा जोरों पर चल रही है। पेट की ज्वाला को ठंडा करने के लिए मजदूर जान हथेली में डालकर अवैध खनन का काम करने को मजबूर हैं। असुरक्षित तरीके से खनन करने के चलते दर्जनों मजदूर मौत के गर्भ में जा रहा है। इन मौतों के लिए जिम्मेवार कौन हैं? उन्होंने
बीसीसीएल अधिकारी, जिला अधिकारी सीआइएस एफ के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अवैध कोयला के कारोबार को संपूर्ण क्षेत्र में बंद कराने के लिए झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए।