Advertisements




केशलपुर के मुंडा धौड़ा में भू धंसान, मवेशी व घरेलू सामान जमींदोज
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): रामकनाली ओपी क्षेत्र के कुम्हारपट्टी (बुट्टु बाबू बंगला) के समीप स्थित मुंडा धौड़ा खटाल में शुक्रवार को भू धंसान की घटना हुई। जमीन पर दरारें पड़ ग ई। आधा दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो ग ए। इस घटना से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना में सुनील यादव के दो मवेशी तथा खाने पीने के सामान, सोनिया देवी, नागेश्वर यादव के मवेशी व सामान जमींदोज हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ला से सटा आउटसोर्सिंग परियोजना में ब्लास्टिंग होने के कुछ देर के बाद ही धरती में कंपन शुरू हो गया। देखते ही देखते दरारें पड़ने लगी और जमीन धंस ग ई।


