


















































केशकला बोर्ड गठन की मांग को लेकर नाई समाज का ज्ञापन, मंत्री से की पहल की अपील

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
झारखंड में नाई समाज के सामाजिक-आर्थिक उत्थान एवं कौशल विकास के उद्देश्य से केशकला बोर्ड के गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा गिरिडीह की ओर से बुधवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड में नाई जाति की आबादी लगभग 20 लाख है, लेकिन इसके बावजूद समाज आज भी उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने बताया कि नाई जाति को सीएनटी एक्ट के अंतर्गत रखे जाने के कारण समाज के लोगों को बैंक ऋण जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे उनका व्यवसायिक विकास अवरुद्ध हो गया है।
राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण नाई समाज के लोग फुटपाथ पर काम करने को विवश हैं। कई परिवार आज भी गांव-गांव घूमकर जजमानी प्रथा के तहत काम कर रहे हैं, जहां उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिलती। साल में एक बार मिलने वाला कुछ धान परिवार के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त नहीं होता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज अन्य जातियों के लोग सैलून-पार्लर खोलकर अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि नाई जाति के लोग उन्हीं सैलूनों में बंधुआ मजदूर जैसी स्थिति में काम करने को मजबूर हैं। समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री से आग्रह किया कि वे झारखंड में केशकला बोर्ड के गठन की दिशा में ठोस पहल करें, ताकि नाई समाज को प्रशिक्षण, रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में नाथेश्वर ठाकुर, रामाशंकर शर्मा, गणेश ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, अर्जुन शर्मा, हीरा देवी, प्रकाश शर्मा, मुंशी ठाकुर, मुकेश ठाकुर, ओम प्रकाश कुमार, बेबी देवी, मनोज कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, छोटे लाल ठाकुर, सुभाष कुमार शर्मा, राजेंद्र हजाम, महेंद्र शर्मा, कमल ठाकुर, चंदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।



