केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को जामताड़ा माकपा ने दी गई श्रद्धांजलि, शोकसभा में लिया संकल्प

Advertisements

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को जामताड़ा माकपा ने दी गई श्रद्धांजलि, शोकसभा में लिया संकल्प

डीजे न्यूज, जामताड़ा : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और माकपा के संस्थापक सदस्य कॉमरेड वी. एस. अच्युतानंदन का 21 जुलाई को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर 25 जुलाई को जामताड़ा माकपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्षों को याद किया।

माकपा जामताड़ा जिला कमेटी द्वारा आयोजित इस शोकसभा का शुभारंभ पूर्व जिला सचिव एवं राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल द्वारा कॉमरेड अच्युतानंदन के चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड वी. एस. अच्युतानंदन ने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था। वे देश के चुनिंदा नेताओं में शामिल थे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर वाम आंदोलन और प्रशासनिक सुधारों तक हमेशा मेहनतकश जनता के हक के लिए संघर्ष किया। वे केरल के सबसे लोकप्रिय और ईमानदार नेताओं में से एक माने जाते हैं। शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि अच्युतानंदन का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने जिन मूल्यों और सिद्धांतों को जिया, उन्हें आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला कमेटी ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि

“कॉमरेड अच्युतानंदन के अधूरे कार्यों को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।”

शोकसभा में मौजूद प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता

पूर्व जिला सचिव एवं राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल, जिला कमेटी सदस्य चंडी दास पुरी, राजवीर सोरेन, अशोक भंडारी, निमाई राय, तथा अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं में अनूप सर्केल, बुद्धू मरांडी, तुलसी महतो, दुबराज भंडारी, मधुसूदन रवानी आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर सभी ने एक स्वर में कॉमरेड अच्युतानंदन के संघर्षशील जीवन को सलाम करते हुए उन्हें नमन किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top