केओसीपी में पहली बार महिला ने संभाली एचआर की कमान, शिखा महतो बनीं सहायक प्रबंधक

Advertisements

केओसीपी में पहली बार महिला ने संभाली एचआर की कमान, शिखा महतो बनीं सहायक प्रबंधक

बीसीकेयू ने किया शिखा महतो का भव्य स्वागत, मजदूर हित में काम की जताई उम्मीद

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बीसीसीएल के कुइयां ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (केओसीपी) में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने एचआर विभाग की कमान संभाली है। मंगलवार को शिखा महतो ने सहायक प्रबंधक (एचआर) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उनके पदभार ग्रहण करने पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही पूर्व सहायक प्रबंधक प्रतीक प्रकाश झा को माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई।

शिखा महतो इससे पहले बस्ताकोला एरिया ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रही थीं। उनका कहना है कि वे मजदूरों और कंपनी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर विकास और पारदर्शिता के साथ काम करेंगी। बीसीकेयू एरिया-10 के क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी ने इस अवसर पर कहा कि यूनियन को उनसे पूरी उम्मीद है कि वे मजदूरों के हक और हित के लिए उसी तरह काम करेंगी जैसे पहले प्रबंधक ने किया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीसीकेयू हर कदम पर उनका सहयोग करेगा। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बीसीकेयू और क्षेत्र के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। इनमें राजेंद्र वर्मा, राजाराम पासवान, जयप्रकाश, दीपक निषाद, चंदा देवी, किरण सिंह, सुनीता मांझी, अलाउद्दीन अंसारी, तेजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, मो. अलीमुद्दीन और अमली महतो शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top