केंदुआडीह गैस रिसाव: विधायक राज ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की सरकार से की मांग

Advertisements

केंदुआडीह गैस रिसाव: विधायक राज ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की सरकार से की मांग

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को सदन में बीसीसीएल के केंदुआडीह में पिछले कुछ दिनों से जारी जहरीली गैस रिसाव , प्रभावित परिवारों को रोजगार, सुरक्षा एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करने की मांग गंभीरतापूर्वक उठाई । विधायक ने कहा कि धनबाद जिला कोयला उत्खनन वाला क्षेत्र है। पिछले दिनों धनबाद जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपूत बस्ती एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) रिसाव से स्थानीय रैयत प्रभावित एवं कठिनाइयों में है। उन्होंने कहा कि जहरीली गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मृत्यु तथा दर्जनों लोग अस्पताल में इलाजरत हैं । वर्तमान में वहां की स्थिति गंभीर और भयावह होने के कारण रैयतों और परिवार के समक्ष निवास , रोजगार और सुरक्षा को लेकर चिंतित है, जो गंभीर प्रश्न बना हुआ है ।राज सिन्हा ने कहा कि उक्त संदर्भ में कोल प्रबंधन, स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा जहरीली गैस रिसाव की रोकथाम व उच्च स्तरीय जांच करते हुए वहां के रैयतों और पीड़ित परिवार को सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु बातचीत हुई है। परंतु आज तक इस और गंभीरतापूर्वक कार्य व सुध नहीं ली जा पा रही है । विधायक ने सदन को बताया कि स्थानीय लोग अभी भी आंदोलनरत हैं। उक्त तथ्यों के आलोक में कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे गैस रिसाव की रोकथाम हेतु राज्य सरकार की ओर से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की।  रैयतों के रोजगार और सुरक्षा दिलाई जाने एवं पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा दिए जाने की जोरदार मांग की । इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी विधायक ने लिखित मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top