केंदुआडीह गैस रिसाव: डीसी ने एनडीआरएफ की एक्सपर्ट टीम के साथ की बैठक निरीक्षण, सुरक्षित विस्थापन पर दिया गया जोर

Advertisements

केंदुआडीह गैस रिसाव: डीसी ने एनडीआरएफ की एक्सपर्ट टीम के साथ की बैठक

निरीक्षण, सुरक्षित विस्थापन पर दिया गया जोर

डीजे न्यूज, धनबाद: केंदुआडीह क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी जहरीली गैस रिसाव की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक्सपर्ट टीम के साथ बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन, गैस रिसाव के कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय करना था।

उपायुक्त ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि एनडीआरएफ की एक्सपर्ट टीम प्रभावित इलाकों का विस्तृत निरीक्षण कर गैस रिसाव से संबंधित अद्यतन आँकड़े शीघ्र उपलब्ध कराए, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्थिति संवेदनशील है और प्रत्येक मिनट का प्रभाव सीधे प्रभावित परिवारों की सुरक्षा से जुड़ा है। इसको ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने 02 कार्यपालक दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) तथा 40 सुरक्षा बलों की तैनाती प्रभावित क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया, ताकि निगरानी एवं नियंत्रक व्यवस्था सुदृढ़ बनाई जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को बेलगड़िया तथा कर्माटांड़ टाउनशिप में स्थानांतरित करने के विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि लोग अपनी सुविधा एवं इच्छा के अनुसार सुरक्षित स्थान चुन सकें। जिला प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है कि किसी भी व्यक्ति का जीवन खतरे में न पड़े तथा सभी को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top