केंदुआ के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Advertisements

केंदुआ के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

डीजे न्यूज, केंदुआ(धनबाद): केंदुआ क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।कुसुंडा एरिया कार्यालय में जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मौके पर योगिता सकलानी, अतुल शर्मा, सुनील सिंह आदि थे। केंदुआडीह थाना में थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने झंडोतोलन किया। मौके पुजसस और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।डीएवी कुसुंडा में कुसुंडा एरिया के एजीएम बीoकेo झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुo दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। एसoकेo गुप्ता आदि उपस्थित थे।केंदुआडीह आफिसर्स कालोनी में किंग्समैन प्राइवेट सिक्योरिटी फोर्स सर्विसेज धनबाद के निदेशक मंजीत कुo यादव के देखरेख में गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कौशल पांडेय और विशिष्ठ अतिथि राजेश यादव,  कविता देवी सहित अन्य थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top