



केंदुआ गैस रिसाव: आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

डीजे न्यूज, धनबाद: आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जहरीली गैस रिसाव से प्रभावित केंदुआडीह का दौरा किया। गैस से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी स्थिति से अवगत हुए। बीसीसीएल तथा जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावितों के लिए उठाए गए सुरक्षात्मक कदमों की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर मौजूद पुटकी सीओ विकास आनंद से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गैस रिसाव को समझने और उसके स्राव को रोकने के लिए डीजीएमएस और उससे भी उच्च पदाधिकारी कोलकाता से आए हुए हैं। पता लगाया जा रहा है कि क्या मामला है और इसको कैसे रोका जा सके। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीसीसीएल के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी से बात कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय समिति को सौंपेंगे।मौके पर राजेश कुमार, समरेंद्र पासवान, संजय सिन्हा, शदरे आलम, जावेद अख्तर एवं अनेकों लोग उपस्थित रहे।
