केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार राज्य के छह ज़िलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक सहमति

Advertisements

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार

राज्य के छह ज़िलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक सहमति

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा के साथ बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा  से न ई दिल्ली में मुलाकात की।

स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा

मुलाकात के दौरान झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष रूप से राज्य के छह ज़िलों धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित जिला अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर गंभीर विमर्श हुआ।

परियोजनाओं की स्वीकृति व वित्तीय सहायता पर जोर

मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र स्वीकृति एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया, जिससे झारखंड में तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सके और राज्य के नागरिकों को सुलभ एवं उन्नत चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।

केंद्रीय मंत्री ने दी सैद्धांतिक सहमति

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

नागरिकों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

X पर पोस्ट कर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि

मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा और राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top