केंद्रीय सूचना आयोग की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग, सरकार से पहल की अपील

Advertisements

केंद्रीय सूचना आयोग की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग, सरकार से पहल की अपील

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने भारत सरकार से मांग की है कि केंद्रीय सूचना आयोग (CIC), नई दिल्ली में होने वाली सुनवाईयों की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई है, उसी प्रकार CIC की सुनवाई को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में पहल की जरूरत

 

खंडेलवाल ने सरकार को भेजे अपने निवेदन में कहा कि सूचना का अधिकार (RTI) नागरिकों को सशक्त बनाने वाला कानून है, और केंद्रीय सूचना आयोग की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग से शासन-प्रशासन में पारदर्शिता को और बल मिलेगा। इससे लोग सूचना कानून की प्रक्रिया को करीब से समझ पाएंगे और इसका प्रचार-प्रसार भी बेहतर तरीके से होगा।

उनके इस पत्र को वरिंदर कौर भल्ला, उप-सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

 

नेताओं से की हस्तक्षेप की अपील

 

खंडेलवाल ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने सरकार से इस अति संवेदनशील मुद्दे पर त्वरित कदम उठाने की अपील की है।

जल्द निर्णय की उम्मीद

 

खंडेलवाल ने विश्वास जताया है कि सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए CIC की सुनवाईयों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का निर्णय जल्द लेगी। उन्होंने कहा कि इससे सूचना का अधिकार कानून के प्रति जन-जागरूकता बढ़ेगी और नागरिकों को अपने अधिकारों की रक्षा में मदद मिलेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top