



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद ढुलू

सड़क विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर रखी बात
डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर धनबाद एवं झारखंड की सड़क व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने क्षेत्र की वर्तमान सड़क स्थिति, आवश्यक सुधार, लंबित परियोजनाओं और भविष्य की आवश्यकताओं को विस्तार से रखते हुए एक विस्तृत ज्ञापन मंत्री को सौंपा।
धनबाद रिंग रोड को शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद
सांसद ढुलू महतो ने धनबाद की बढ़ती जनसंख्या व यातायात दबाव को देखते हुए रिंग रोड परियोजना को अत्यंत आवश्यक बताते हुए इसके शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की। उन्होंने बताया कि रिंग रोड निर्माण धनबाद के ट्रैफिक बोझ को कम करने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों, कोयला क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। सांसद ने इस परियोजना को धनबाद के भविष्य और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार से तुरंत प्राथमिकता देने का आग्रह किया। मंत्री गडकरी ने रिंग रोड को लेकर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वस्त किया कि इस दिशा में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
डिगवाडीह–सिंदरी–बलियापुर मार्ग के उन्नयन पर जोर
मुलाकात के दौरान सांसद महतो ने डिगवाडीह से सिंदरी होते हुए बलियापुर तक की सड़क को आधुनिक व सुरक्षित बनाने की आवश्यकता भी रखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के उन्नयन से सिंदरी औद्योगिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों और बलियापुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। यह सड़क धनबाद की आंतरिक कनेक्टिविटी को मजबूत करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सांसद ने मार्ग को चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण सहित पूर्ण रूप से विकसित करने की मांग रखी।
केंद्रीय मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन
मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सहमति जताते हुए कहा कि धनबाद और झारखंड के सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए मंत्रालय गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि रिंग रोड सहित अन्य प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर आवश्यक प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी और इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सांसद ढुलू महतो ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे धनबाद की सड़क सुविधाओं को आधुनिक और सुरक्षित बनाने हेतु लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।
