

केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर को मिलेगा सुपर स्पेशलिस्ट का दर्जा
धनबाद के विधायक राज सिन्हा को कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया भरोसा

धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं कोयला मजदूरों की मांगों को मंत्री के समक्ष विधायक ने विस्तार से रखा
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद के विधायक राज सिन्हा बुधवार को दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मिले। विधायक सिन्हा ने मंत्री रेड्डी को धनबाद विधानसभा के जनहित एवं कोलकर्मियों से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण समस्याओं के अविलंब समाधान के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
विधायक राज सिन्हा ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री को भारत कोकिंग कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में पूर्व की भांति रोगी श्रमिकों को मेडिकल अनफिट कर कर्मी के आश्रितों को कंपनी में नियोजन की व्यवस्था नहीं होने से श्रमिकों की समस्या को विस्तार पूर्वक बताया, एवं इसे लागू किए जाने की मांग की।
विधायक सिन्हा ने केंद्रीय औद्योगिक न्यायाधिकरण (केंद्रीय) (CGIT)में विगत दो वर्षों से जज का पद रिक्त रहने की बात बताई। दोनों न्यायधिकरण में हजारों श्रमिको के समाधान हेतु दोनों सेंट्रल गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल में जजों की नियुक्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग की। केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर धनबाद को सुपर स्पेशलिस्ट का दर्जा दिए जाने की बात पर मंत्री से विधायक की सकारात्मक बात हुई। बीसीसीएल में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को एचपीसी भुगतान के अंश से काटे राशि का सीएमपीएफ में जमा कराना सुनिश्चित किया जाने तथा सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चिकित्सा एवं आवास मुहैया कराए जाने की मांग की। अवकाश प्राप्त कर्मियों के पेंशन रिव्यू किये जाने तथा कैशलेस उपचार हेतु स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराई जाने के संबंध मे भी सकारात्मक वार्ता विधायक श्री सिन्हा एवं केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच हुई। आउटसोर्सिंग कार्य के दौरान ब्लास्टिंग से ग्रामीण, स्थानीय निवासी एवं रैयतों को जो नुकसान हुआ है उनको आर आर पॉलिसी के तहत उनको विस्थापित किया जाए एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभ दिए जाने की मांग विधायक श्री सिन्हा ने की। विधायक राज सिन्हा के सभी मांगों पर केंद्रीय कोयला एवम खान मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने सहमति जताई एवं जल्द से जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही।
