केएफसी भेलाटांड को हराकर लोयाबाद पहुंचा फाइनल में

Advertisements

केएफसी भेलाटांड को हराकर लोयाबाद पहुंचा फाइनल में
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): गजलीटांड़ शहीद मैदान में चले रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एमएससी लोयाबाद ने केएफसी भेलाटांड को 1-0 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया है। मंगलवार को खेले ग ए मैच में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में लोयाबाद की टीम के दीपक कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल दाग दिया।
मलकेरा एसबीआई ब्रांच के प्रबंधक भावेश भास्कर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वही दूसरा सेमीफाइनल  25 सितंबर को डिगावाडीह इलेवन बनाम सिजुआ बॉयज सिजुआ के बीच खेला जाएगा। समिति के तरफ से सच्चिदानंद सिंह, हुलास यादव, अशोक भुइंयाँ, जबीर अंसारी, मिराज अंसारी, कपूर राम, उज्जवल सिंह, निश्चय सिंह आदि मौजूद थे। निर्णायक मंडली में प्रदीप नियोगी, मोहम्मद सनाउल्लाह एवं हराधन पंडित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top